*बाबा साहेब की अष्टादश प्रतिज्ञा की समालोचना*
*ओ३म्*
:- प्रथमेश आर्य्य।
१८.:- मैं महान अष्टांगिक मार्ग के पालन का प्रयास करूंगा।एवं सहानुभूति व प्यार भरी दयालुता का दैनिक जीवन में अभ्यास करूंगा।
*समालोचना:-* आप यदि बुद्ध को अष्टांगिक मार्ग अनुसरण करना चाहते हैं तो अवश्य करिये।
परन्तु जीवन में आध्यात्मिक व मानसिक उत्थान के लिये महर्षि पतंजलि व वेदव्यास जी ने पहले ही विधान कर रखा है।
*अहिंसासत्यास्तेयब्रह्मचर्यापरिग्रहाः यमाः*
- योगदर्शन २.३०
*शौचसन्तोषतपःस्वाध्यायेश्वरप्रणिधानानि नियमाः*
- योगदर्शन २.३२
ऐर ये ग्रंथ (वैदिक धर्म) तथाकथित हिन्दू के ही प्रामाणिक ग्रंथ हैं और इनमें विधिवत् इनका उपदेश है फिर आपने योगदर्शन की ये बातें क्यों न अपनायीं ?
इसके दो ही कारण हो सकते हैं या तो आपने जाना न होगा या जानकर भी अनजान बने रहे होंगे।
हाँ कुरान बाईबल में ये नियम आपको कभी न मिलेंगे। क्योंकि जो धर्म काल्पनिक जन्नत व जहन्नुम पर आधारित हों उनमे ऐसा तर्कसंगत वर्णन संभव नहीं। वहाँ तो जन्नत में विविध प्रकार की शराबों और हूरों का वर्णन हैं वहाँ ब्रह्मचर्य सध भी न पावेगा।इसीलिये ऐसे पाखंडी मत कभी भी वेद की बराबरी नहीं कर सकते।
🔥 एधँ वृद्धौ , भ्वादि गण, उदात्त, अनुदात्त(आत्मनेपदी) 1. *लट् लकार* एधते, एधेते , एधन्ते। एधसे, एधेथे , एधध्वे। एधे, एधावहे , एधामहे। 2. *लिट् लकार* एधाञ्चक्रे , एधाञ्चक्राते , एधाञ्चक...
Comments
Post a Comment